Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 3 हजार पार, 1311 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 3 हजार पार, 1311 नए मामले

0
696

गुजरात में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी गुजरात में कोरोना (Covid-19) के 1311 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,03,006 हो गई है.

गुजरात में कोरोना (Covid-19) के कारण आज और 16 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,094 तक पहुंच गई है.

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान में राज्य में 16,366 सक्रिय मामले हैं. वहीं अब तक 83,546 लोग कोरोना (Covid-19) को मात देने में सफल रहे हैं. प्रदेश में आज 1148 रोगी ठीक हुए.
राज्य में 85 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि कुल सक्रिय मामलों में से 16,281 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 82.11 प्रतिशत है.

सूरत में कोरोना का कहर जारी

सूरत में लगातार कोरोना (Covid-19) का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 185 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 151, जामनगर कॉर्पोरेशन में 101, राजकोट कॉर्पोरेशन में 99, सूरत में 92, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 82, वड़ोदरा में 46, पंचमहल में 33, बनासकांठा में 32, अमरेली और मोरबी में 28-28, भावनगर कॉर्पोरेशन और भरूच में 27-27 और कच्छ में 25 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गुजरात 10वें पायदान पर फिसला, यूपी की लंबी छलांग

गुजरात में कोरोना (Covid-19) से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थम नहीं रहा है. आज राज्य के विभिन्न जिलों में 16 मरीजों ने दम तोड़ा. आज सूरत, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, राजकोट कॉर्पोरेशन, सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौत हुई जबकि गांधीनगर, मेहसाणा, राजकोट, वडोदरा और वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

कोरोना टेस्टिंग पर जोर

राज्य में कोरोना (Covid-19) की टेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है आज राज्य में 72,751 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 27,08,120 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

आज तक, राज्य के विभिन्न जिलों में 5,59,519 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है. इनमें से 5,67,381 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं और 2,138 व्यक्ति सुविधाजन क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं.

विधानसभा के 315 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट

गुजरात विधानसभा का एक कर्मचारी कोरोना (Covid-19) की चपेट में आ गया है. जिसके बाद वह पिछले 12 दिनों से छुट्टी पर हैं. गुजरात विधानसभा का सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है. इसलिए एहतियात के तौर पर और विधानसभा स्पीकर के निर्देश पर पिछले दो दिनों से रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.

खुद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में हिस्सा लिया. उनके ही निर्देश पर विधानसभा के 315 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया. लेकिन राहत की बात यह है कि जितने भी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था उन तमाम की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने पहले से ही कोरोना (Covid-19) महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम उठा रहे हैं. विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का थर्मल गन से स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है.

इतना ही नहीं सभी जगह को सैनेटाइज किया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी स्टाफ के टेबल पर सैनेटाइज रखा गया है. कर्मचारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आने वाले तमाम विधायकों को मास्क वितरित किया जा रहा है.

विधानसभा के अध्यक्ष के निर्देश और प्रत्यक्ष मार्गदर्शन के तहत 4 और 5 सितंबर को, स्पीकर, सचिव, विपक्ष के नेता के कार्यालय सहित सभी अधिकारी / कर्मचारी, परिसर में काम करने वाले कैंटीन के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, होम गार्ड और 315 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. विधानसभा परिसर में एहतियाती उपायों की वजह से रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. लेकिन राहत की बात यह है कि जिन लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था उन तमाम की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें