Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1295 नए मरीज मिले, राज्य में 24 घंटे में 13 की मौत

गुजरात में कोरोना के 1295 नए मरीज मिले, राज्य में 24 घंटे में 13 की मौत

0
704

गुजरात में कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण लगातार स्थिति खराब होती जा रही है. बेशक गुजरात की स्थिति दूसरे राज्यों की अपेक्षा बेहतर हो लेकिन फिर भी संक्रमितों की संख्या यहां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में कोरोना (Covid-19) के 1295 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,966 हो गई है.

वहीं आज राज्य में कोरोना (Covid-19) के कारण 13 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,136 हो गई है.

राज्य में पिछले एक सप्ताह से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह ज्यादा टेस्टिंग मानी जा रही है. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 72,076 कोरोना टेस्ट किए हैं. महामारी शुरू होने के बाद से राज्य के 29 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.

यह भी पढ़ें: साक्षरता दर: गुजरात देश के साक्षर राज्यों की सूची में 9वें पायदान पर, शीर्ष पर केरल

गुजरात में अब तक सात बार एक दिन में 1,200 से अधिक मामले आए हैं. वहीं गुजरात में 18 बार 1100, से अधिक मामले, 19 बार 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Covid-19) से 1,445 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की रिकवरी रेट को 81.78% तक पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 16,351 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 82 वेंटिलेटर समर्थन पर हैं.

बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण 13 मरीजों की मौत हो गई. इसमें से छह सूरत में और तीन अहमदाबाद में हुई. इसके अलावा राजकोट में दो लोगों की मौते हुई जबकि वडोदरा और गांधीनगर में एक-एक मौत हुईं.

अहमदाबाद में कोरोना (Covid-19) की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,741 हो गई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 674 हो गई है. इसके अलावा वडोदरा में 143 और गांधीनगर में 59 लोगों की मौत हो चुकी है.

सूरत कॉर्पोरेशन में आज 177 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 148 नए मामले सामने आए. इसके अलावा सूरत में 88 मामले दर्ज किए गए जबकि अहमदाबाद में 22 मामले मिले. वहीं वडोदरा में 84 नए मरीज मिले हैं.

राज्य में दौड़ेगी कोविड विजय रथ

उधर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को गांधीनगर से ई-माध्यम से गुजरात के 5 जोन में “कोविड विजय रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कोविड (Covid-19) विजय रथ को सूरत जिला सेवा सदन से सांसद दर्शना जरदोश, कलेक्टर डॉ. धवल पटेल, महापौर डॉ. जगदीश पटेल और जिला विकास अधिकारी एच.के. कोया की मौजूदगी में प्रस्थान कराया गया.

गुजरात के पांच अलग-अलग जोन सूरत, अहमदाबाद, जूनागढ़, भुज और पालनपुर से ई-माध्यम से “कोविड विजय रथ” का सीएम विजय रूपाणी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सूरत से रवाना हुआ यह विजय रथ 44 दिनों तक भरूच, नर्मदा, तापी, नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की यात्रा करेगा. कोविड विजय रथ के तहत जनजागृति फैलाने की कोशिश की जा रही है.

देश में कोरोना की स्थिति

आज देश में कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में पर कल के मुकाबले कमी दर्ज की गई लेकिन एक दिन आज 1100 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 809 नए मरीज सामने आए हैं. जो बीते कुछ दिनों से दर्ज होने वाले आकड़ों के मुकाबले काफी कम है.

पिछले कुछ दिनों से 90 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन इस दौरान आज सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में1133 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हजार 775 हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें