गुजरात में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन रिकॉर्ड होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण अब प्रदेश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 1,10,974 पर पहुंच गई है. आज गुजरात में कोरोना (Covid-19) के 1,344 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में पिछले 10 दिनों से लगातार 1300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग को बढ़ाना माना जा रहा है. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 71,668 कोरोना टेस्ट किए गए. महामारी के बाद से राज्य में 31 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
वहीं गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) से 1,240 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 82.42% हो गई है. गुजरात में 16,318 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 94 वेंटिलेटर पर हैं.
राज्य में 16 और मौतें
प्रदेश में आज इस बीमारी के कारण 16 मौतें हुईं. इसके साथ, राज्य में कोरोना (Covid-19) से होने वाली मौत का आंकड़ा 3,183 तक पहुंच गया. नई मौतों में से पांच सूरत में और तीन अहमदाबाद में हुईं. वहीं भावनगर, राजकोट और वडोदरा में दो-दो मौतें दर्ज की गईं जबकि बनासकांठा और गांधीनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
अहमदाबाद में कोरोना (Covid-19) के कारण मृत्यु की संख्या 1,752 हो गई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 687 हो गई है, जबकि वडोदरा में 148 और गांधीनगर के लिए 63 लोगों की मौत हो चुकी है.
सूरत शहर में 174 नए मामले दर्ज किए गए जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 153 नए मामले सामने आए हैं. वडोदरा और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में क्रमशः 93 और 18 मामले दर्ज किए गए.
देश में कोरोना की स्थिति
कोरोना (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की तुलना में भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण पूरी रफ्तार से अपना कहर बरपा कर रहा है. देश में पहली बार एक दिन में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 96 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में देश में पिछले 24 घंटों में 96 हजार 551 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस वायरस की वजह से 1209 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद देश में कुल कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की संख्या 45 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं आज दर्ज होने वाली मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 76,271 हो चुकी है.