Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > स्वास्थ्य मंत्री का दावा, दिवाली तक काबू में आ जाएगा कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्री का दावा, दिवाली तक काबू में आ जाएगा कोरोना वायरस

0
814

देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया है कि इस साल दिवाली तक कोरोना वायरस (Covid-19) पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने अनंतकुमार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित ‘नेशन फ‌र्स्ट’ वेबिनार सीरीज का उद्घाटन करते हुए ये बाते कहीं.
हर्षवर्धन का कहना है कि देश इस महामारी से निपटने में बहुत आगे है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,

उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.

अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी फाउंडेशन को चोकसी, नाईक, कपूर और जिग्नेश से मिला पैसा: संबित पात्रा

हर्षवर्धन ने कहा, नेताओं और आम लोगों ने एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले आने से बहुत पहले ही इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक कर ली थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर एक समिति भी बना चुके हैं जिसकी अगुवाई मैं कर रहा हूं और अब तक हम लोग 22 बार मिल चुके हैं.’
उन्होंने कहा कि फरवरी तक देश में सिर्फ एक लैब थी जिसे अब बढ़ाकर 1,583 कर दिया गया है.

इसमें से 1,000 से अधिक सरकारी लैब हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश प्रति दिन 10 लाख के लगभग टेस्ट किए जा रहे हैं, जो कि हमारे लक्ष्य से भी आगे है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,

लेकिन वायरस ने हमें खास सीख दी है, इसने हमें सिखाया है कि अब कुछ नया होगा, जो सामान्य होगा आर हम सभी को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहना होगा….।

डॉ. हर्षवर्धन ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस (Covid-19) का टीका विकसित कर लिये जाने की भी उम्मीद जताई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें