Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1379 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14 लोगों की मृत्यु

गुजरात में कोरोना के 1379 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14 लोगों की मृत्यु

0
589

गुजरात में कोरोना वायरस (Covid-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. आलम ये है कि गुजरात कोरोना (Covid-19) के आंकड़े बुधवार को 1,19,088 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,379 नए मामले दर्ज किए गए. मालूम हो कि राज्य में पिछले 16 दिनों से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

वहीं गुजरात में बीते 24 घंटों में 1652 लोगों ने कोरोना (Covid-19) को मात दी और उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 83.81% हो गई है. राज्य में फिलहाल 16,007 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 96 वेंटिलेटर पर हैं.

यह भी पढ़ें: ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में 174 देशों की रैंकिंग में 116वें नंबर पर भारत

आज कोरोना (Covid-19) के कारण गुजरात में 14 और लोगों की मौत हो गई. इसमें से छह लोगों की मौत सूरत में हुई जबकि चार मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गईं. इसके अलावा वडोदरा में दो मौतें दर्ज की गईं, जबकि देवभूमि द्वारका और बनासकांठा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ गुजरात में कोरोना (Covid-19) से होने वाली मौत का आंकड़ा 3,273 तक पहुंच गया है.

अहमदाबाद में 1773 की मौत

पिछले 24 घंटों में चार मौत के साथ अहमदाबाद में कोरोना (Covid-19) के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,773 हो गई है. सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 717 हो गई है, जबकि वडोदरा में 157 और गांधीनगर में 68 हो गई है.

सूरत शहर में 171 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में 151 नए मामले सामने आए हैं. वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 86 और 18 मामले दर्ज किए गए हैं.

राज्य ने पिछले 24 घंटों में 75,620 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 36 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 97,894 नए मामले सामने आए हैं. भारत में एक दिन में सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक है.

वहीं इस दौरान1132 लोगों की जान चली गई. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 लाख 18 हजार के पार पहुंच गई. वहीं वायरस (Covid-19) की वजह से देश में अबतक 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

आज दर्ज होने वाले रिकॉर्डतोड़ नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अबतक पूरे देश में 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना (Covid-19) को मात देने में कामयाब हुए हैं.

अमित शाह हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

गृह मंत्री अमित शाह को AIIMS से छुट्टी मिल गई है. उन्हें 12 सितंबर को करीब 11 बजे संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. वह हाल ही में कोविड-19 (Covid-19) से उबरे थे.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया था कि इससे पहले अमित शाह को कोविड-19 (Covid-19) से उबरने के पश्चात की देखभाल के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी. अमित शाह ने दो अगस्त को ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

उधर देश में कोरोना की बढ़ती संख्या के बीच कई राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. कई केंद्रीय मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि कई नेता अपनी जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गडकरी के अलावा अबतक कई सारे केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अबतक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें