Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख पार, अब तक 85 हजार से ज्यादा की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख पार, अब तक 85 हजार से ज्यादा की मौत

0
678

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19)  का विकराल रूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां अब 53 लाख को पार कर गई है तो वहीं अब तक इस महामारी ने 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि अब धीरे-धीरे सक्रिय मामलों की संख्या में कम हो रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 8 हजार 15 हो गई है. देश में अबतक मरीज कोरोना (Covid-19) के कारण 85 हजार 619 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने शोपियां मुठभेड़ में मानी गलती, तीन लोगों की हुई थी मौत

कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. अभी तक देश में 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख 13 हजार 964 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना (Covid-19) से ठीक होने की दर 78.86 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से (Covid-19) होने वाले मौतों की दर में और गिरावट आई है और यह 1.62 प्रतिशत पर आ गई है.

कोरोना टेस्टिंग में तेजी

उधर देश में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ा दी गई है. आईसीएमआर के मुताबिक देश में 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 10,06,615 नमूनों की जांच अकेले गुरुवार को की गई.

दुनिया में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है, जहां कोरोना (Covid-19) के सबसे ज्यादा मामले हैं. अमेरिका में कोरोना के अबतक 69 लाख 25 हजार 941 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. देश में केवल सितंबर महीने में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई. कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10,13,964 है.

गुजरात में रिकॉर्ड नए मामले मिले

उधर गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के कुल मामले एक लाख 20 हजार को पार कर गए हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली जिसके बाद गुजरात (Gujarat) में कोरोना के कुल मामले 1,20,498 पर पहुंच गए.

बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना (Covid-19) के 1,410 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महामारी के बाद से राज्य में एक दिन में दर्ज किए जाने वाले यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले गुजरात में लगातार 16 दिनों तक 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए. गुजरा में सक्रिय मामलों की संख्या 16,108 है जिनमें से से 97 वेंटिलेटर पर हैं.

गुजरात में कोरोना (Covid-19) के कारण 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो गई. इसमें से चार-चार राजकोट और सूरत में जबकि तीन-तीन अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए. गांधीनगर में दो मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ गुजरात में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 3,289 पहुंच गई है.

एयर इंडिया की उड़ानों पर रोक

उधर दुबई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दो अक्टूबर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ानों पर रोक लगा दी है. खबरों के मुताबिक, दुबई अथॉरिटी का आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव सर्टिफिकेट होने के बावजूद यात्री लाए. यूएई सरकार के नियमों के अनुसार, भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले कोविड-19 की आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग कराना होगा और ऑरिजिनल निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें