Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना ने बिगाड़ी हालत, 24 घंटे में 83341 नए मामले और 1096 की मौत

देश में कोरोना ने बिगाड़ी हालत, 24 घंटे में 83341 नए मामले और 1096 की मौत

0
607

भारत में अब कोरोना वायरस (Covid-19) का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. रोजाना 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि रोज एक हजार से ज्यादा मौतें देखने को मिल रही हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 83,341 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,096 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 39 लाख को पार कर गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार हो गई है. इनमें से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है.
सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख 31 हजार हो गई है जबकि 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

मृत्यु दर 1.74 फीसदी

हालांकि तेजी से बढ़ते नए मामलों के बीच कुछ राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं. देश में कोरोना (Covid-19) के कारण होने वाली मौत की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.74% हो गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी भारत की आकांक्षाओं को प्रभावित नहीं कर सका: पीएम मोदी

इसके अलावा सक्रिय मामलों की दर भी घटकर 21% हो गई है. वहीं भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 77% हो गई है.

क्या कहते हैं आईसीएमआर के आंकड़े

ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस (Covid-19) के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं.
3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 66 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 7.12% चल रहा है, यानी कि जितनी भी टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 7.12 फीसदी केस पॉजिटिव आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 11,69,765 टेस्ट हुए हैं. अब तक देश में कुल मिलाकर 4,66,79,145 टेस्ट हो चुके हैं.

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार

देश के साथ-साथ कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की हालत जस की तस बनी हुई है. गुजरात भी उन्हीं राज्यों में से एक है. लगातार आ रहे नए मामलों के कारण अब गुजरात में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. वहीं अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना वायरस (Corona Virus) के पिछले 24 घंटों में 1,325 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 375 हो गई है.

वहीं राज्य में कोरोना (Covid-19) के कारण 16 और लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में कुल 3,064 लोगों की मौत कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हो चुकी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी देखने को मिली है.

इस बीच राज्य में नए मामलों में तेजी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ रही है. मौजूदा समय में गुजरात में 1,6131 सक्रिय मामले हैं. वहीं 81,180 लोग अब तक कोरोना (Covid-19) पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं. आज राज्य में कुल 1,126 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 80.88 फीसदी पहुंच चुकी है.

कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में 89 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 16,042 मरीजों की हालत स्थिर है.

राज्य में कोरोना की जांच भी लगातार 70 से 80 हजार के बीच की जा रही है. आज राज्य के विभिन्न जिलों में 75,487 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक राज्य में 25,59,916 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

सूरत में लगातार सर्वाधिक नए मामले आ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में भी नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें