Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1334 नए मामले, 24 घंटे में 17 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना के 1334 नए मामले, 24 घंटे में 17 लोगों ने गंवाई जान

0
622

गुजरात मे कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नए मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में सोमवार को गुजरात में 1334 नए मामले सामने आए जिसके बाद गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,996 हो गई है. गुजरात में पिछले 13 दिनों से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

राज्य ने पिछले 24 घंटों में 71,507 परीक्षण किए हैं. कोरोना (Covid-19) महामारी के बाद से राज्य में 33 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.

सक्रिय मरीजों का हाल

पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,255 मरीज कोरोना (Covid-19) को मात देने में सफल हुए. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 82.84% हो गई है. गुजरात में फिलहाल 16,501 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 93 वेंटिलेटर पर हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान को हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश

बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना (Covid-19) के कारण 17 और लोगों की मौत हो गई. इसमें से सूरत, अहमदाबाद और गांधीनगर में तीन-तीन मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा जामनगर, भावनगर और राजकोट में दो-दो मौतें हुईं जबकि भरुच और वडोदरा में एक-एक मौत दर्ज की गईं. राज्य में मौतों की कुल संख्या 3,230 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में तीन मौतों के बाद अहमदाबाद में कोरोना (Covid-19) के कारण मरने वालों की संख्या 1,762 हो गई है. सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 701 हो गई है, जबकि वडोदरा में 152 और गांधीनगर में 67 लोग जान गंवा चुके हैं.

सूरत शहर में 176 नए मामले दर्ज किए गए. अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 149 नए मामले मिले. वहीं वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 90 और 15 मामले दर्ज किए गए.

सीआर पाटिल की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

उधर गुजरात भाजपा अध्यक्ष की दूसरी कोरोना (Covid-19) रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मालूम हो कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की यात्रा के दौरान हजारों लोगों की मौजूदगी में रैली का आयोजन करने वाले गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने खुद कोरोना (Covid-19) को न्योता दिया था.

कोरोना (Covid-19) की चपेट में आने के बाद उनका इलाज चल रहा है. लेकिन आज उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसकी वजह से वह अभी कुछ ओर दिन भी अस्पताल में रहने वाले हैं.

गुजरात में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की आज RTPCR कोरोना का टेस्ट हुआ था. आज आने वाली रिपोर्ट में भी पॉजिटिव आई है जिसकी वजह उनकी चिंताएं और बढ़ गई है. दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनके शरीर में वायरल लोड कम हो रहा है.

उल्लेखनीय है कि गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को 8 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद कुछ लोगों का कहना था कि वह कोरोना की चपेट में आ गए है.

लेकिन उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है. लेकिन एक दिन बाद 9 सितंबर को अस्पताल की ओर से साफ कर दिया गया कि सीआर पाटिल कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

देश में 48 लाख से ज्यादा संक्रमित

गौरतलब है कि कोरोना (Covid-19) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नए मरीजों की बड़ी संख्या सामने आ रही है. दिल्ली, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इस बीमारी से ग्रसित होने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना (Covid-19) मरीजों की संख्या बढ़कर 48,46,428 लाख हो चुकी है जबकि 9,86,598 लाख ऐक्टिव केस हैं.
37,80,108 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी ने देश में अबतक 79,722 लोगों की जान ले ली है. पिछले 24 घंटे देश में कोरोना के 92,071 नए केस सामने आए हैं और 1,136 लोगों की मौत हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें