Covid-19 Strain: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के अब तक ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन लगातार नए स्ट्रेन के मिलने का सिलसिला जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने वाले 4 लोगों में स्ट्रेन की पुष्टि हुई है जबकि एक व्यक्ति में ब्राजील का स्ट्रेन पाया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को दी. Covid-19 Strain
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि इस तरह अब यूके स्ट्रेन के मामलों की संख्या 187 पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका का वेरिएंट, अमेरिका सहित दुनिया के 41 देशों में फैला है. Covid-19 Strain
यह भी पढ़ें: रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर बवाल, गले में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट
समग्र रूप में देखें तो देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1.09 करोड़ मामले सामने आए हैं जबकि देश में एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 1.36 लाख है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में अब तक 87,40,595 टीके लग चुके हैं. इसमें से 5,69,917 को पहला टीका जबकि 1,70,687 को दूसरा टीका भी लग चुका है. Covid-19 Strain
ऑकलैंड में लॉकडाउन
दुनिया में बेहद एहतियात बरतने और पुख्ता इंतजामों के बीच कोरोना वायरस को मात दे चुके देश न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का जानलेवा स्ट्रेन मिलने से सनसनी फैल गई है जिसके बाद ऑकलैंड में लॉकडाउन लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बाकी देश को भी अत्यधिक प्रतिबंधों के अंदर रखा जाएगा, ताकि ऑकलैंड शहर के अलावा बाकी जगह लॉकडाउन न लगाना पड़े. Covid-19 Strain
देश में 10 हजार से कम नए मामले
बता दें कि भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 81 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,813 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से पिछले 24 घंटे में जिन 81 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के 23, केरल के 13 और पंजाब के 10 लोग थे. Covid-19 Strain