Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सहित 4 राज्यों के 75% से ज्यादा कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

गुजरात सहित 4 राज्यों के 75% से ज्यादा कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

0
389

Covid-19 Vaccination: गुजरात में कोरोना टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि राज्य में 75 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने कोरोना की पहली खुराक ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने आज बताया कि देश के चार राज्यों के 75 फीसदी से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना की पहली खुराक ली है. इनमें गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और लक्ष्यद्वीप शामिल हैं. Covid-19 Vaccination

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन चार राज्यों के अलावा आठ अन्य राज्यों के 75 फीसदी से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है. इनमें बिहार, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के नाम शामिल हैं. Covid-19 Vaccination

इन राज्यों में 50% टीकाकरण 

अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि 10 और राज्य हैं जहां के 50 फीसदी से ज्यादा फ्रंटलाइन  वर्कर्स ने कोरोना की पहली खुराक ली है. इनमें दादरा और नगर हवेली, त्रिपुरा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चार राज्यों में 50 फीसदी से कम स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ है. ये राज्य नगालैंड, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी हैं. Covid-19 Vaccination

वहीं टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार शाम छह बजे तक कुल एक करोड़ 14 लाख 24 हजार 94 लोगों का टीकाकरण हुआ है. अब तक 75 लाख 40 हजार 602 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया है. इसमें 64 लाख 25 हजार 60 को टीके की पहली और 11 लाख 15 हजार 542 को दूसरी खुराक दी गई है. अगनानी ने कहा कि देश में कुल 38 लाख 83 हजार 492 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक दी गई है. Covid-19 Vaccination

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें