Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > 1 मार्च से देश में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

1 मार्च से देश में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

0
466

Covid-19 Vaccination: देश में कोरोना के मामले एकबार फिर बढ़ रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. Covid-19 Vaccination

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा. Covid-19 Vaccination

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर… मनोज तिवारी होंगे ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल

कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा. शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा. 20000 प्राइवेट सेंटर बनाए जाएंगे. Covid-19 Vaccination

एक करोड़ लोगों को लगा टीका

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 16 जनवरी से 24 फरवरी तक करीब 1.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है, जबकि 14 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लग गया है. Covid-19 Vaccination

बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था, जिसके बाद अलग-अलग फेज़ में देशवासियों को टीका लगाया जाएगा. अभी तक के फेज में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी और अन्य लोग शामिल हैं. Covid-19 Vaccination

देश में कोरोना के मामले

उधर भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,030,176 हो गई है. इनमें से 1.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. Covid-19 Vaccination

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों कुल संख्या बढ़कर 1,56,567  हो गई है. आकंड़ों के अनुसार, कुल 10,726,702 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें