Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > बिहार के सीएम नीतीश और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बिहार के सीएम नीतीश और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

0
402

Covid-19 Vaccination: देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रेंट लाइन वर्कर्स के बाद अब देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. इसके बाद अब कई राज्यों के सिपेहसलार भी कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. Covid-19 Vaccination

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को वैक्सीन लगवाई. उसके बाद बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने भी टीके की पहली खुराक ली. Covid-19 Vaccination

वहीं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोविड का टीका लगवाया. जेपी अस्पताल में लगवाई वैक्सीन, वैक्सीन लगवाने वाले प्रभुराम प्रदेश के पहले कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. प्रभुराम बोले अब मेरी बारी आई है, मैंने रजिस्टर करवाया था वैक्सीन के लिए. Covid-19 Vaccination

पीएम ने एम्स में लगवाया टीका

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली 0डोज लगवाई. पीएम मोदी सुबह करीब 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उधर खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे. Covid-19 Vaccination

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. Covid-19 Vaccination

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें