Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच अब होगा 6 से 8 हफ्ते का अंतर

कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच अब होगा 6 से 8 हफ्ते का अंतर

0
508

Covid-19 Vaccination: भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. इसी बीच केंद्र ने टीकाकरण से जुड़ा एक अहम निर्देश जारी किया है. सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य और केंद्र शासित सरकारों को भेजे गए निर्देश के मुताबिक, अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच 6 से 8 हफ्ते का अंतर होगा. Covid-19 Vaccination

इसे पहले पहले पहली खुराक दिए जाने के 4 से 6 हफ्ते में दूसरी खुराक लेनी होती थी लेकिन अब इस समय को बढ़ाया गया. Covid-19 Vaccination

यह भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू को एक साल, अब तक कोरोना ने ली 159,967 लोगों की जान

क्यों हुआ बदलाव

ये फैसला नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फ़ॉर कोविड-19 की बैठक में हुए फैसले के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को ऐसा करने की सलाह दी गई. इसके केंद्र सरकार ने सलाह को मानते हुए इसे लागू करने का फैसला किया. हालांकि दो खुराक के बीच समय अंतराल का ये फैसला सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन के लिए है और ये कोवैक्सीन वैक्सीन पर लागू नहीं है. Covid-19 Vaccination

इस बारे में आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी और अब से कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतराल की सूचना दी है साथ ही इसको लागू करने के निर्देश दिए है. Covid-19 Vaccination

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दें, ताकि कार्यक्रम प्रबंधकों, टीकाकारों और कोविशील्ड वैक्सीन के लाभर्तियों के बीच संशोधित खुराक अंतराल प्रसारित किया जा सके और संशोधित खुराक अंतराल का पालन सुनिश्चित किया जा सके. Covid-19 Vaccination

बता दें कि भारत मे दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की अनुमति मिली है. ये है भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और दूसरी है एस्ट्राजेनिका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड. भारत मे शुरू हुए टीकाकरण में दोनों वैक्सीन दी जा रही है. Covid-19 Vaccination

टीकाकरण की ताजा स्थिति

बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसके तहत भारत मे अब तक 4.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 4,50,65,998 से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद फिलहाल देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. साथ ही 45 से ऊपर उन लोगों को वैक्सीन दी जा रही है जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें