Covid-19 Vaccination: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी बीच सरकार टीकाकरण अभियान को और तेज करने में जुटी हुई है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी. Covid-19 Vaccination
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी. साथ ही उन्होंने अपील की है कि ऐसे लोगों को जल्द से जल्द जाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कराना चाहिए. Covid-19 Vaccination
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई संसद में महिला सांसद की सीट पर अश्लील हरकत, पीएम ने बताया शर्मनाक
कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा सकते हैं. हम अनुरोध करते हैं कि सभी तुरंत पंजीकरण कराएं और टीकाकरण कराएं. Covid-19 Vaccination
Briefing media on the #CabinetDecisions taken by the Union Govt. today. #CabinetBriefing https://t.co/EgDEzXNFX8
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 23, 2021
उन्होंने कहा कि देश में टीका की भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. बता दें कि अब तक 45 साल से अधिक उम्र के बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा था. Covid-19 Vaccination
4.85 करोड़ लोगों को लगा टीका
जावडेकर ने बताया कि अबतक पूरे देश में 4 करोड़ 85 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. 80 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. 1 मार्च से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के दूसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को पहली खुराक दी जा रही है. इसके अलावा 45 साल के ऊपर के ऐसे लोगों को भी टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. Covid-19 Vaccination
उधर केंद्र सरकार ने सोमवार को देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के बीच 6 से 8 हफ्ते का अंतर रखा जाए. इससे पहले कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों बाद दूसरी खुराक देने के निर्देश थे लेकिन अब सरकारी पैनल की सिफारिश पर केंद्र ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.