Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत ने जमैका को भेजी कोरोना वैक्सीन, गेल ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

भारत ने जमैका को भेजी कोरोना वैक्सीन, गेल ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

0
422

Covid-19 Vaccine: भारत कोरोना काल में एक सहायक देश के रूप में सामने आया है. भारत कई देशों को कोरोना की वैक्सीन पहुंचा रहा है. इसी बीच भारत ने जमैका को कोरोना वैक्सीन की खेल पहुंचाई है. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय सरकार की ओर से कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचानी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. Covid-19 Vaccine

IPL में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेलने वाले गेल ने विडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री और भारत के लोगों के प्रति आभार जताया है. Covid-19 Vaccine

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत की जनता, जमैका को दिए गए आपके दान के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम इसकी सराहना करते हैं.” Covid-19 Vaccine

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रहेंगीं मीट शॉप, ओवैसी बोले- शुक्रवार को बंद हो शराब की दुकान

इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स, रिची रिचर्ड्सन, जिमी एडम्स और रामनरेश सरवन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैत्री प्रोग्राम के तहत 40 हजार वैक्सीन का डोज भेजने के लिए धन्यवाद कर चुके हैं. Covid-19 Vaccine

विदेश मंत्री जयशंकर ने पिछले दिनों रिचर्ड्स का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने इसके साथ लिखा कि यह वीडियो उनके लिए है जो पुराने क्रिकेटर्स और नए भारत से प्यार करते हैं. Covid-19 Vaccine

25 से ज्यादा देशों को भेजा टीका

बता दें कि वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम के तहत अब तक 25 से ज्यादा देशों को मेड-इन-इंडिया कोरोना वैक्सीन पहुंचाया जा चुका है. 20 जनवरी के बाद से भारत भूटान, माल्दीव्स, मॉरिशस, बहराइन, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, सेशेल्स और श्रीलंका समेत कई देशों को वैक्सीन भेज चुका है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है. इसमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है. आने वाले दिनों में भारत और कई देशों को कोरोना की वैक्सीन भेजने वाला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी भारत की मदद की सराहना कर चुका है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें