Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > आ गई कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तारीख, 16 जनवरी से देश में लगेगा टीका

आ गई कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तारीख, 16 जनवरी से देश में लगेगा टीका

0
727

देश में कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के टीकाकरण की तारीखों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब इससे पर्दा उठ चुका है. देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) दी जाएगी जिनकी संख्या करीब 3 करोड़ है.

पीएम मोदी ने आज कोविड (Covid-19 Vaccine) टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव के अलावा दूसरे अधिकारियों ने भाग लिया. इस समीक्षा बैठक के बाद वैक्सीनेशन की तारीख तय की गई.

यह भी पढ़ें: LAC पर भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, सेना ने हिरासत में लिया

बैठक में निर्णय लिया गया कि हेल्थ वर्कर्स के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे लोगों की संख्या करीब 27 करोड़ है.

11 जनवरी को पीएम की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही वैक्सिनेशन (Covid-19 Vaccine) की तारीख का एलान कर दिया गया है. इसके अलावा सत्तारूढ़ बीजेपी लोगों के बीच वैक्सीन से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान की तैयारी कर रही है.

गौरतलब है कि देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है.

केजरीवाल ने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से सभी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) मुफ्त लगवाने की अपील की. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, ”करोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है. अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है. मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए. इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें