Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वैक्सीन से मौत! अस्पताल ने कहा- हार्ट अटैक से हुई थी वार्ड बॉय की मौत

कोरोना वैक्सीन से मौत! अस्पताल ने कहा- हार्ट अटैक से हुई थी वार्ड बॉय की मौत

0
446

यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाने के बाद वार्ड बॉय की मौत के बाद अस्पताल ने इस मामले में सफाई दी है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है. तीन डॉक्टर के पैनल ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया था जिनकी रिपोर्ट में वार्ड बॉय की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.

बता दें कि मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात 48 साल के वार्ड बॉय महिपाल की कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 16 जनवरी को उसे कोविशील्ड का टीका लगा था लगा था. इसके एक दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, 14 हजार से कम नए मामले मिले

परिवार ने लगाया है आरोप

परिवार का आरोप है कि टीका (Covid-19 Vaccine) लगाने के पहले महिपाल की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी. महिपाल की मौत के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग ने कहा है कि महिपाल को सीने में जकड़न और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

देश में जारी है टीकाकरण

उधर देश में कोरोना टीकाकरण (Covid-19 Vaccine) अभियान शुरू हो चुका है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के सिर्फ छह राज्यों में ही कोरोना की वैक्सीन दी गई. टीकाकरण के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, केरल, कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु में वैक्सीन दी गई.

रविवार को वैक्सीनेशन के 553 सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 17072 लोगों को वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को टीकाकरण की शुरुआत होने के बाद से अब तक कुल 2 लाख 24 हजार 301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. बता दें कि देश में कोरोना के दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें