Covid-19 Vaccine Price Update: देश में कोरोना वैक्सीन के प्राइज को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि आज सरकार ने एक बात साफ कर दी कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने होंगे. Covid-19 Vaccine Price Update
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के अनुसार शनिवार शाम छह बजे तक 77 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की पहली खुराक दे दी गई है. वहीं 70 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है. Covid-19 Vaccine Price Update
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री असम से केरल तक जाते हैं लेकिन किसानों से मिलने का वक्त नहीं- चिदंबरम
भूषण ने कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी. वहीं निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा. निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपये चुकाने होंगे. Covid-19 Vaccine Price Update
गुजरात में 250 रुपये में एक खुराक
गुजरात में सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जबकि टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों में 250 रुपये का चार्ज देना होगा. Covid-19 Vaccine Price Update
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने ट्वीट कर गुजरात के लिए राहत की खबर दी. नितिन पटेल ने ट्वीट कर लिखा “गुजरात के नागरिकों को यह बताने में खुशी हो रही है कि भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन की लागत केवल 150 रुपया निजी अस्पताल में तय की है. जबकि प्रशासनिक शुल्क 100 रुपये हैं. इसे मिलाकर टीकाकरण कराने वाले लोगों को सिर्फ 250 रुपये देना होगा. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी.” Covid-19 Vaccine Price Update
वरिष्ठ नागरिकों और अन्य नागरिकों के लिए एक मार्च से टीकाकरण शुरू किया जाएगा. गंभीर बीमारी से पीड़ित और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके दिए जाएंगे. बता दें कि देशभर में एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है.
कोरोना के मामलों में उछाल
उधर देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से 113 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर डेढ़ लाख से ऊपर चली गई है.