Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कोरोना के बाद ‘ब्लैक फंगस’ और अब मरीजों में बढ़ा ‘गैंग्रीन’ का खतरा

गुजरात: कोरोना के बाद ‘ब्लैक फंगस’ और अब मरीजों में बढ़ा ‘गैंग्रीन’ का खतरा

0
1797

गांधीनगर: कोरोना से जिंदगी की जंग जीतने के बाद भी लोगों को कई परेशानियों से दो-चार होने पड़ रहा है. कोरोना को मात देने वाले लोगों पर जहां जानलेवा ब्लैक फंगस का खतरा मंडरा रहा था. वहीं दूसरी तरफ गुजरात के मरीजों में एक और गंभीर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. इस बीमारी को गैंग्रीन कहा जाता है इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी की नसों में रक्त के थक्के बन जाते हैं. जिसकी वजह से कई रोगियों को अपना अंग खोना पड़ता है. covid patients gangrene threat

कोरोना के बाद गैंग्रीन का बढ़ा खतरा covid patients gangrene threat

गैंग्रीन एक ऐसी समस्या है जिसमें मरीजों की नसों में खून के थक्के जमने लगते है. इसके चलते उसके अंग को काटने की नौबत आ जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों के शरीर के हाथों और पैरों की धमनियों में रक्त के थक्के जमा हो रहे हैं. जिससे लोग गैंग्रीन नामक इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. कुछ मामले इतने खराब हो जाते हैं कि जबतक वह अस्पताल में पहुंचते हैं बहुत देर हो चुकी होती है. जिसकी वजह से रोगियों ने अपना अंग खोना पड़ता है. covid patients gangrene threat

गुजरात में संक्रमित मरीज को गंवाना पड़ा पैर covid patients gangrene threat

जिन मरीजों का कोरोना का इलाज हो चुका है उनके लिए एक और समस्या खड़ी हो सकती है. अहमदाबाद में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जो हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन अब वह अपने हाथ और पैर में भयंकर दर्द की शिकायत कर रहे हैं. उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले के भाभर निवासी 26 वर्षीय हिरजी लुहार को गैंग्रीन होने के बाद अपना एक पैर खोना पड़ा था. covid patients gangrene threat

अहमदाबाद के वैस्कुलर सर्जन डॉ मनीष रावल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज कोरोना से संक्रमित था और करीब दो हफ्ते पहले ठीक हो गया था. लेकिन बाद में अचानक उसके पैरों में दर्द होने लगा. उसके बाद पैर सुन्न पड़ने लगा. जब तक वह अस्पताल में भर्ती होते बहुत देर हो चुकी थी. जिसकी वजह से मरीज की जान बचाने के लिए उसका पैर काटना पड़ा. covid patients gangrene threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/center-vaccine-vaccination-rule-changes/