सूरत में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर हावी है कि जिले के एक वरिष्ठ नागरिक ने संक्रमित होने के बाद आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह संक्रमित होने के बाद चिंतित थे और उसके कारण उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया.
समझा जा रहा है कि उन्हें मानसिक तनाव ने इतना परेशान कर दिया था कि उनको आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.
सूरत के भक्तिनगर सोसाइटी में रहते थे
64 वर्षीय लीलाधर वारू सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक थे जो सूरत के वराछा क्षेत्र में भक्तिनगर सोसाइटी में रहते थे.
वारू ने सोमवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली.
उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था. उन्होंने आत्महत्या के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल किया.
आकस्मिक मौत की जांच कर रही कपोदरा पुलिस ने बताया कि वारू 20 अगस्त को बीमार महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया.
जांच में वह कोरोना से संक्रमित पाए गए.
यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार
इसके बाद से उन्हें क्वारंटाइन किया गया था और वह होम आइसोलेशन में थे.
उनका कोरोना का इलाज भी किया जा रहा था.
पुलिस को संदेह है कि बीमारी और आइसोलेशन के कारण वह तनाव में थे.
सुसाइड नोट में क्या लिखा है
बुजुर्ग के पास से बरामद एक सुसाइड नोट में लिखा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने खुद को खत्म करने का फैसला किया. नोट में उन्होंने अनुरोध किया कि किसी को भी उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए और उसके किसी भी रिश्तेदार को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.
वारू के तीन बेटे हैं जिनमें से एक दुबई में है जबकि दो अन्य सूरत में रहते हैं.
गुजरात में कोरोना का कहर
उधर गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण की गति बढ़ती जा रही है.
आलम ये है कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है.
आज गुजरात में कोरोना के 1,197 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 90,193 हो गई है.
वहीं आज राज्य में 17 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.
प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब 2,947 तक पहुंच गया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ins-viraat-to-be-dismantled-at-alang-in-gujarat/