Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत सरकार की नाराजगी का दिखा असर, यूरोप के 7 देशों ने दी कोविशील्ड को मंजूरी

भारत सरकार की नाराजगी का दिखा असर, यूरोप के 7 देशों ने दी कोविशील्ड को मंजूरी

0
1186

यूरोपीय संघ के 7 देशों ने भारत की स्वदेशी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को भारत की ओर सख्त नाराजगी के ग्रीन पासपोर्ट में शामिल कर लिया है. स्विडजरलैंड पहले से ही कोविशील्ड को मंजूरी दे चुका है. ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन ने भी भारतीय टीका को मान्यता देने का ऐलान कर दिया है. Covishield Europe 7 countries approved

यूरोप जाने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी Covishield Europe 7 countries approved

इन सात यूरोपीय देशों ने पहले कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले यात्रियों के एंट्री पर रोक लगा दिया था. माना जा रहा है कि यह कदम भारत की ओर से जाहिर की गई नाराजगी के बाद उठाया गया है. इस मामले को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने भी उठाया था और कहा था कि मैंने महसूस किया है कि कोविशील्ड लेने वाले काफी यात्रियों को यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को हाईलेवल पर उठाया जाएगा और जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. Covishield Europe 7 countries approved

यूरोप के 7 देशों ने कोविशील्ड को ग्रीन पासपोर्ट में किया शामिल Covishield Europe 7 countries approved

बीते दिनों जानकारी सामने आई थी कि यूरोपीय संघ के देश कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त करने वाले भारतीय यात्रियों को अपने देश में आने की अनुमति नहीं देंगे. मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा था कि यूरोपीय संघ के जो देश भारतीय टीका को मान्यता नहीं देंगे वहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए भारत पहुंचने पर क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि मामला सामने आने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल फोंटेलेस के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाया था. जिसके बाद इन देशों ने ग्रीन पासपोर्ट योजना में ढील देने का फैसला किया है. Covishield Europe 7 countries approved

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-digital-india/