Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले यात्रियों को यूरोपीय देशों में नो एंट्री

कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले यात्रियों को यूरोपीय देशों में नो एंट्री

0
1216

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोविड टीकाकरण जोरों पर है. देश में फिलहाल ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही है. लेकिन इससे जुड़ी एक खबर ने विदेश जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के बीच चिंता बढ़ा दी है. covishield vaccine european countries no entry

कोविशील्ड वैक्सीन लेकर विदेश जाने की तैयारी करने वालों की बढ़ी चिंता covishield vaccine european countries no entry

वास्तव में कई देशों में कोविशील्ड की अनुमति नहीं दी है. इस वजह से यूरोपीय संघ के देश कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त करने वाले यात्रियों को वहां आने की अनुमति नहीं देंगे. कई यूरोपीय संघ के देशों ने डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है. जो यूरोपीय लोगों को काम या यात्रा के लिए स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति देगा.

कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद भी यूरोपीय देशों में नो एंट्री covishield vaccine european countries no entry

वैक्सीन पासपोर्ट इस बात का सबूत होगा कि आने वाला आदमी कोरोना वायरस का टीका लगवा चुका है. यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा है कि सदस्य देशों को इस बात की परवाह किए बिना कि किस प्रकार के टीके का इस्तेमाल किया गया है, प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए. लेकिन ग्रीन पास की तकनीकी विशेषताओं से पता चलता है कि यह उन टीकों तक सीमित होगा जिन्हें ईयू-व्यापी विपणन प्राधिकरण प्राप्त हुआ है. covishield vaccine european countries no entry

कोरोना पर काबू पाने के लिए और संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान को गति दिया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हो गया. covishield vaccine european countries no entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-terrorist-attack-2/