Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > CoWIN पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण टीकाकरण प्रभावित, IMA ने सरकार से की अपील

CoWIN पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण टीकाकरण प्रभावित, IMA ने सरकार से की अपील

0
497

CoWIN: कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने को लेकर देश भर में आज से दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हुई. कोविन पोर्टल के जरिये लोग अपना पंजिकरण कराके टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन कई जगहों से तकनीकी गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं. CoWIN

महाराष्ट्र के नागपुर के इंदिरा गांधी अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया कोविन ऐप पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण शुरू नहीं हो पाई. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है, “पंजीकरण शुरू हो गया है और टोकन दिए जा रहे हैं. कोविन ऐप साइट शुरू होते ही हम वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. CoWIN

यह भी पढ़ें: बिहार में मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में भी नीतीश सरकार करेगी इंतजाम

उधर कोविन पोर्टल में तकनीकी खामी को दूर करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएसन ने केंद्र सरकार से अपील की है. IMA ने केंद्र सरकार से COWIN पोर्टल को और यूजर फ्रैंडली बनाने की अपील की है. CoWIN

पीएम मोदी ने लिया टीका

बता दें कि देश में आज से कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रेंट लाइन वर्कर्स के बाद अब देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. पुडुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई. CoWIN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. पीएम मोदी सुबह करीब 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. CoWIN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को वैक्सीन लगवाई. उसके बाद बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने भी टीके की पहली खुराक ली. CoWIN

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें