Gujarat Exclusive > गुजरात > पाटिल का आम आदमी पार्टी पर तंज, कहा- गुजरात में तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं

पाटिल का आम आदमी पार्टी पर तंज, कहा- गुजरात में तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं

0
900

गांधीनगर: नए मंत्रिमंडल के बाद गांधीनगर नगर निगम चुनाव को भाजपा के लिए एक परीक्षा माना गया था. जिसमें बीजेपी को शानदार जीत मिली है. जीत के बाद बीजेपी दफ्तर कमलम में जश्न मनाया जा रहा है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सी.आर. जीत में पाटिल भी जश्न में शामिल हैं. कमलम में जीत को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. कई कार्यकर्ता ढोल की थाप पर भारत माता की जया के नारे लगा रहे हैं. गांधीनगर की 44 में से 40 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस को सिर्फ 3 और आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है. बीजेपी को 10 साल में पहली बार स्पष्ट बहुमत मिला है.

प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस मौके पर कहा, ”भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना काल में लोगों के लिए किया गया कार्य आज सबके सामने आ गया है. गांधीनगर में पहले बीजेपी के पास 17 सीटें थीं लेकिन आज भाजपा को 41 सीटें मिली हैं. भाजपा ने गांधीनगर में कांग्रेस का सूपड़ासाफ कर दिया है. जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को गांधीनगर के लोगों ने नाकार दिया है.

पाटिल परोक्ष रूप से आप पर साधा निशाना, गुजरात में तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं

सीआर पाटिल ने परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “गुजरात के मतदाताओं ने ऐतिहासिक परिणाम दिया है. भारतीय जनता पार्टी कई विकास कार्य करेगी. पाटिल इस बात पर भी जोर दिया कि गुजरात में तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं है. मैं गुजरात के लोगों को सलाम करता हूं, उन्होंने यह ऐतिहासिक जीत दी है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, “हमारी पार्टी के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल मुझे बताते थे कि ये तीन सीटें कम क्यों आईं. बीजेपी कोई चुनावी पार्टी नहीं है. अगर पूरे देश में बीजेपी का राज हो भी जाए तो ऐसा कभी नहीं होगा कि कार्यकर्ताओं को काम नहीं मिलेगा. भाजपा के कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनका काम करना ही पड़ेगा. हमारे गृह मंत्री अमित शाह को भी यहां के सबसे छोटे आदमी की चिंता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-corporation-election-bjp-win/