Gujarat Exclusive > गुजरात > CM भोले हैं, हर चीज के लिए हां कह देते हैं इसलिए हमें ध्यान रखना पड़ता है: CR पाटिल

CM भोले हैं, हर चीज के लिए हां कह देते हैं इसलिए हमें ध्यान रखना पड़ता है: CR पाटिल

0
817

गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विसनगर के तरभा शिवधाम वलीनाथ मंदिर में भगवान वलीनाथ के दर्शन किए. उसके बाद उनको पालकी में बिठाया गया और मंच पर ले जाया गया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने सरल स्वभाव के कारण लोगों के मन में ऊंचा स्थान हासिल किया है. हमारे सीएम बहुत भोले हैं. वह हर बात के लिए हां कर देते हैं इसलिए हमें मुख्यमंत्री का ध्यान रखना पड़ता है.

विसनगर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रबारी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समाज के लिए जो काम करना है उसकी एक लिस्ट बनाकर हमें दें. रबारी समाज के लोगों से मेरा अक्सर मिलना होता है और उनके साथ हमारे संबंध भी मधुर हैं.

एक सरकार के तौर पर हम रबारी समुदाय के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. हमारे मंत्रिमंडल युवा और उत्साही लोगों को जगह दी गई है. जो हमेशा काम करने के लिए तैयार रहते हैं. मैं गुजरात रबारी समुदाय का इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.

इस मौके पर महंत जयरामगिरी बापू ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया और चादर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में हृषिकेश पटेल, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर को सम्मानित किया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/grade-pay-movement-229-policemen-action/