Gujarat Exclusive > गुजरात > पाकिस्तानी हैकर्स ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की वेबसाइट को हैक कर ली

पाकिस्तानी हैकर्स ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की वेबसाइट को हैक कर ली

0
1048

सूरत: एक तरफ देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. दूसरी तरफ पड़ोसी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. Cr patil website pakistan hack

गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की निजी वेबसाइट (http://www.crpatil.com/) को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया है.

हैकिंग के बाद हैकर्स ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” के साथ एक अपमानजनक पोस्ट भी अपलोड किया है.

पाकिस्तानी हैकर्स पाटिल की वेबसाइट हैक करने का किया दावा

मिल रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी हैकर्स मोहम्मद बिलाल ग्रुप ने सीआर पाटिल की वेबसाइट को हैक करने का दावा किया है. Cr patil website pakistan hack

सीआर पाटिल की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक करने के बाद वेबसाइट को काले रंग की बेकग्राउंड कर दिया है.

इस वेबसाइट के खुलने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का मोर्फ किया हुआ फोटो के साथ हैकिंग का संदेश आता है. जिसमें बलूचिस्तान का मामला भी लिखा गया है.

हैकर्स ने अपमानजनक पोस्ट भी अपलोड किया Cr patil website pakistan hack

इसमें भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर के साथ “पाकिस्तान जिंदाबाद” लिखा गया है. इतना ही नहीं हैकर्स ने यहां भी कई आपत्तिजनक पाठ भी लिखा गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तानी हैकर्स ने केंद्रीय गृह मंत्री जी किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट (kishanreddy.com) को भी हैक कर लिया था.

हैकिंग के बाद हैकर्स ने “आज़ाद कश्मीर” पोस्ट कर दिया था. इतना ही नहीं हैकर्स ने भारत सरकार को भी चेतावनी दी थी. Cr patil website pakistan hack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-threat-rural-areas/