Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से श्मशान घाट में वेटिंग, कांग्रेस ने कहा- ये तस्वीरें मोदी सरकार का जीवन भर पीछा करेंगी

कोरोना से श्मशान घाट में वेटिंग, कांग्रेस ने कहा- ये तस्वीरें मोदी सरकार का जीवन भर पीछा करेंगी

0
615

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं. Cremation ghat funeral waiting

मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है अगर बेड मिल भी जाए तो वेंटीलेटर और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. अगर सरकार समय पर मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं देगी, तो मौत का आंकड़ा आसमान को पहुंच जाएगा.

सरकारी आंकड़ा और श्मसान गृह में होने वाला अंतिम संस्कार के आंकड़े में काफी अंतर देखा जा रहा है. श्मसान घाट में अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी हुई है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बोला हमला Cremation ghat funeral waiting

दैनिक मामलों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद अब मौत के मामले आसमान को पहुंच रहे हैं. भारत में कोरोना की वजह से पहली बार 3 हजार से ज्यादा लोगों की एक दिन में मौत दर्ज की गई है.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए लिखा “ये मानवता के खिलाफ है, ये अपराध भी है, अंतिम संस्कारों का ये अन्तहीन सिलसिला अहंकारी शासकों के पत्थर दिली का सबूत है,

अपने ही लोगों की लाशों की बुनियाद पर सरकार मजबूत नहीं हो सकती. ये तस्वीरें और घटनाएं मोदी सरकार को जीवन भर पीछा करेगी.” Cremation ghat funeral waiting

राहुल गांधी ने बोला हमला Cremation ghat funeral waiting

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने लोगों से लोगों की मदद करने की अपील की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं. Cremation ghat funeral waiting

मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!”

भारत में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 60 हजार 960 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,97,267 हो गई है. जबकि इस दौरान 3,293 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,01,187 हो गई है.

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से दशी की स्थिति खराब होती जा रही है. Cremation ghat funeral waiting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-hathras-poisonous-liquor-kills-5/