Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुरादनगर श्मशान घाट हादसा, बिल्डर ने कहा अफसरों को देता था कमीशन

मुरादनगर श्मशान घाट हादसा, बिल्डर ने कहा अफसरों को देता था कमीशन

0
597

गाजियाबाद जिला के मुरादनगर इलाके में मौजूद श्मशान घाट की छत गिरने के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. Cremation ground accident builder

पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट की छत बनाने वाले बिल्डर अजय त्योगी को गिरफ्तार कर लिया है.

त्यागी ने पुलिस को बताया कि वह कोई भी सरकारी ठेका लेता था तो उसके कमीशन का कुछ हिस्सा अधिकारियों को भी देता था.

श्मशान घाट की छत बनाने वाले बिल्डर का बड़ा खुलासा  Cremation ground accident builder

पुलिस की गिरफ्त में आए त्यागी ने बताया कि श्मशान की इमारत बनाते समय अफसरों को 16 लाख की रिश्वत दी थी. इतना ही नहीं उसने इस रहस्य से भी पर्दा उठा दिया कि कैसे वह अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार की तिजोरी से पैसे खींचता था. Cremation ground accident builder

इस ठेका के लिए बिल्डर अजय को 50 लाख रुपया मिला था. लेकिन उसने पैसा बचाने के चक्कर में श्मशान घाट की छत बनाने में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया.

सीमेंट की जगह बालू का ज्यादा इस्तेमाल किया गया और नतीजा यह निकला कि 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

अफसरों को देता था कमीशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद जिला के मुरादनगर इलाके में मौजूद श्मशान घाट की छत गिरने के मामले पर सख्त रुख अपनाया है.

योगी ने मामले में शामिल तमाम लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. Cremation ground accident builder

इतना ही नहीं पूरे नुकसान की वसूली इंजीनियर और ठेकेदार से करने को कहा गया है.

लेकिन सवाल यह उठता है कि जिन अधिकारियों के साथ मिलकर बिल्डर से इस काम को अंजाम देता था क्या योगी सरकार ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करेगी?

दरअसल मुरादनगर निवासी जयराम की शनिवार देर रात मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदार और पास पड़ोस के लोग श्मशान घाट आए थे.

इसी दौरान बारिश होने लगी थी बारिश से बचने के लिए लोग छत का सहारा लिया लेकिन छत गिरने से लोगों की मौत हो गई. Cremation ground accident builder

मृतक जयराम के पुत्र ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी और अधिकारियों को इस हादसे और हादसे में हुई मौतों को जिम्मेदार बताते हुए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-tractor-march/