Gujarat Exclusive > देश-विदेश > क्या ओलिंपिक में भी लगेंगे चौके-छक्के? क्रिकेट को शामिल कराने की तैयारी में ICC

क्या ओलिंपिक में भी लगेंगे चौके-छक्के? क्रिकेट को शामिल कराने की तैयारी में ICC

0
956

नई दिल्ली: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में मिली भारी सफलता के बाद अब सबकी निगाहें आगामी ओलिंपिक पर टिकी हैं. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की है कि 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश की जा रही है. cricket olympics included

क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल कराने की तैयारी में ICC cricket olympics included

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है, जो ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने की प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होगा. क्रिकेट को 2028, 2032 और अन्य आगामी ओलिंपिक में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. cricket olympics included

लंबे समय से चल रही है मांग 

गौरतलब है कि क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की मांग लंबे समय से चल रही है. भारत की ओर से बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि अगर ऐसा होता है तो भारत निश्चित तौर पर इसमें हिस्सा लेगा. अब जबकि टोक्यो ओलिंपिक 2020 के पूरा होने के बाद पेरिस ओलिंपिक की तैयारियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में भविष्य की ओर देखा जा रहा है. cricket olympics included

आईसीसी ने कहा है कि अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 30 मिलियन क्रिकेट प्रशंसक हैं, और यहां होने वाले 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के प्रयास में शामिल होंगे. अगर क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल कर लिया जाता है तो यह काफी फायदेमंद होगा और क्रिकेट प्रेमियों को ओलिंपिक में मैच देखने का मौका मिलेगा. cricket olympics included

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chirag-paswan-government-bengal-order/