Gujarat Exclusive > यूथ > बेटी संग ‘शीला की जवानी’ पर थिरके डेविड वॉर्नर, अनुष्का ने ली विराट की फिरकी

बेटी संग ‘शीला की जवानी’ पर थिरके डेविड वॉर्नर, अनुष्का ने ली विराट की फिरकी

0
1494

कोरोना महामारी के बीच दुनिया थम गई है. सभी खेल की गतिविधियां रोक दी गई है. ऐसे में खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से घर पर कैद होकर रह गए हैं लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी अपने फैंस का मनोरंजन कुछ अन्य तरीके से कर रहे हैं. इसमें सोशल मीडिया पर वीडियो सबसे ज्यादा चल रहे हैं. खिलाड़ी अपनी वीडियो को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं जो उन्हें खासा रास आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कोरोना वायरस के चलते घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने अपना अकाउंट टिकटॉक पर भी बना लिया है और बेटियों के साथ मजेदार वीडियो पोस्ट कर लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं. इस बार उन्होंने अपनी बेटी के साथ बॉलीवुड आइटम सॉन्ग पर डांस किया. जो टिकटॉक पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डेविड वॉर्नर और उनकी बेटी कैटरीना कैफ के आइटम सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ पर डांस करते दिखे. दोनों ने वैसे ही डांस स्टेप्स किए जैसे कैटरीना कैफ ने सॉन्ग में किए थे. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए डेविड वॉर्नर ने लिखा, ‘कोई हमारी मदद करें प्लीज…’

 

View this post on Instagram

 

Indi has asked to also do one for you guys! 😂😂 please help me someone!!!!!! #statue

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

उधर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति और भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली भी बाकी सेलिब्रिटी की तरह लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और घर पर ही समय बिता रहे हैं. दोनों नियमित अंतराल पर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में अनुष्का, कोहली की टांग खींचती नजर आई और कह रही हैं, “कोहली, ऐ कोहली, चौका मार ना, क्या कर रहा है.”

 

अनुष्का की बात सुनकर विराट कोहली बेहद ही अजीब-सा रिएक्शन देते हैं. अब अनुष्का और विराट के इस वीडियो पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मीम वीडियो में अनुष्का की आवाज पर दूसरी आवाज लगा दी गई है. वीडियो में एक्ट्रेसअनुष्का शर्मा कहती नजर आ रही हैं, “ऐ कोहली, कोहली, पोछा मार ना पोछा, कढ़ाई धो ली.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/british-scientists-claim-corona-vaccine-by-september-production-begins/