Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, लेकिन भारत में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, लेकिन भारत में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

0
993

कोविड -19 का डेल्टा-वेरिएंट फिर से फैल रहा है. इसका असर तेल बाजार पर भी पड़ रहा है. इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में कोविड -19 के डेल्टा संस्करण के कारण वैश्विक तेल मांग में सुधार नहीं हो रहा है. इसलिए सोमवार को ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर गिरावट देखी गई. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट नहीं की गई. crude oil price fall

भारत में पेट्रोल और डीजल के बाजार पर नजर डालें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 31 दिनों से स्थिर हैं. दिल्ली में मंगलवार को इंडियन ऑयल के पंपों पर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. 17 जुलाई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम ना तो घटे हैं और ना ही बढ़े हैं इसलिए लोगों को काफी राहत है. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने से इनकार कर दिया है. crude oil price fall

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद यानी 4 मई के बाद से पेट्रोल के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है. समय-समय पर कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महज 42 दिनों में पेट्रोल की कीमत 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. लेकिन जब से हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है तब से कीमतें स्थिर हैं. crude oil price fall

डीजल की कीमतें 4 मई से समय-समय पर बढ़कर 9.08 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है. लेकिन 16 जुलाई के बाद से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोरोना महामारी के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत ऐतिहासिक स्तर को पार कर चुकी है. डीजल की कीमतों में की जाने वाली वृद्धि के बाद महंगाई आसमान को पहुंच गई है. crude oil price fall

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-141/