Gujarat Exclusive > IPL 2020 > आईपीएल 2020 में राजस्थान की शानदार जीत, धोनी के 200वें मैच में चेन्नई चित

आईपीएल 2020 में राजस्थान की शानदार जीत, धोनी के 200वें मैच में चेन्नई चित

0
589

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. राजस्थान को चेन्नई (CSK) ने 126 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शानदार 70 रनों की नाबाद पारी खेली. स्मिथ ने नाबाद 26, स्टोक्स ने 19, उथप्पा ने 4 रन बनाए. सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए. इस हार के साथ ही चेन्नई के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है.

नहीं चले चेन्नई के बल्लेबाज

इससे पहले शेख जायद स्टेडियम की बहुत ही धीमी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद चेन्नई (CSK) ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए, तो कप्तान एमएस धोनी ने 28 रन का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के तीसरे सुपर ओवर में केकेआर ने हैदराबाद को हराया

ओपनर फ़ाफ़ डू प्लेसी को जोफ़्रा आर्चर ने तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने नौ गेंद में 10 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए शेन वॉटसन सिर्फ़ तीन गेंदों तक क्रीज पर रुके. पहली दो गेंदों पर चौका जड़ा और तीसरी गेंद पर आउट हो गए. उनका विकेट कार्तिक त्यागी के खाते में दर्ज हुआ. वॉटसन ने 8 रन बनाए. सैम कुर्रन एक बार फिर ओपनिंग में असर नहीं छोड़ पाए. उनके बल्ले से सिर्फ़ 22 रन निकले. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी के लिए आए. 10वें ओवर में राहुल तेवतिया ने अंबाती रायडू को पवेलियन भेज दिया. रायुडू ने 19 गेंदों में 13 रन बनाए.

धोनी ने रचा इतिहास

बेशक तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अच्छा न रहा हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान एमएस धोनी ने एक खास मुकाम हासिल किया. धोनी आईपीएल इतिहास का अपना 200वां मैच खेलने उतरे और ऐसा कारनामा करने वाले धोनी दुनिया के पहले क्रिकेटर बने.

धोनी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जुड़े थे और उसके बाद हर सीजन(2016 और 2017 छोड़कर) में उन्होंने टीम की कप्तानी की है. 2016 और 2017 में चेन्नई टीम के आईपीएल खेलने पर बैन लग गया था. इन दो सालों में धोनी राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की तरफ से खेले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 30 मुकाबले खेले.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें