Gujarat Exclusive > गुजरात > कल से अहमदाबाद के कोट इलाकों में लगेगा कर्फ्यू, CM रुपाणी ने की घोषणा

कल से अहमदाबाद के कोट इलाकों में लगेगा कर्फ्यू, CM रुपाणी ने की घोषणा

0
939

अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के कोट इलाका और दानिलिमड़ा इलाका में कल से 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ ही साथ इन इलाकों के कांग्रेसी विधायकों के साथ लंबी बैठक आयोजित करने के बाद निर्णय लिया गया है. कर्फ्यू कल सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा. महिलाओं को कर्फ्यू के दौरान 3 घंटों की छूट दी गई है. दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक लोगों को जरुरी माल सामान खरीदने के लिए कर्फ्यू में छूट दी जाएगी.

कांग्रेस के 3 विधायकों के साथ बैठक

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच अहमदाबाद के कोट इलाकों को पहले से ही कलस्टर के रुप में घोषित कर दिया गया था. और इलाके में संघन चेकिंग शुरु की गई थी. आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के 3 क्षेत्रों के कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें दानिलिमड़ा के विधायक शैलेश परमार, दरियापुर के विधायक ग्यासुद्दीन शेख और जमालपुर के विधायक इमरान खेड़वाला ने कोरोना मामले को लेकर उत्पन्न होने वाली स्थिति पर चर्चा की. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी शामिल हुए.

साढ़े तीन सौ के पार हुआ अहमदाबाद में कोरोना का आंकड़ा

गुजरात में आज कोरोना वायरस के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 31 अहमदाबाद में दर्ज किए गए, इसके साथ राज्य में अब तक617 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं. जबकि कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockout-part-2-after-surat-migrant-workers-gathered-in-mumbai-police-lathi-charged-on-demand-to-go-home/