Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम के गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट सेवा अब भी बंद

असम के गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट सेवा अब भी बंद

0
334

असम के गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू में आज ढील दी गई है. यह ढील सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेगी लेकिन मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी बंद है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार शाम से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

उधर, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों में भी फैलता दिख रहा है. नगालैंड में नगा छात्र संघ (एनएसएफ) ने इस मुद्दे पर आज छह घंटे के बंद का आह्वान किया है. बंद सुबह छह बजे शुरू हो गया. एनएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘यह बंद संसद में विवादास्पद कैब पारित किए जाने के खिलाफ नगा लोगों के असंतोष को दर्शाने के लिए बुलाया गया है. यह विधेयक पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के हितों एवं भावनाओं के खिलाफ है.’ एनएसएफ ने मणिपुर, असम और नगालैंड में अपनी सभी इकाइयों से इस बंद के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.