Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद सहित तीन शहरों से हटा कर्फ्यू, लेकिन जारी रहेगी तालाबंदी

अहमदाबाद सहित तीन शहरों से हटा कर्फ्यू, लेकिन जारी रहेगी तालाबंदी

0
7536

अहमदाबाद: कोरोना वायरस महासंकट के बीच देश में लॉकडाउन लगातार जारी है. इस दौरान कई क्षेत्र ऐसे भी थे, जहां पर सख्ती बरतने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में बीते कई दिनों से लगा कर्फ्यू अब हटा लिया गया है. शुक्रवार सुबह से इन तीनों शहरों में लॉकडाउन लागू होगा. यानी जरूरी कामकाज के लिए या सामान लेने के लिए लोग घर से बाहर आ सकेंगे.

गौरतलब है कि गुजरात में इन तीन जिलों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से उछाल ले रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने यहां सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया था. अकेले अहमदाबाद में अबतक कोरोना वायरस के 1500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.

अगर पूरे गुजरात की बात करें, तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक राज्य में 2500 के करीब आंकड़े सामने आ चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र के बाद देश में किसी राज्य में इतनी मौतों वाला गुजरात दूसरा राज्य बन गयाहै.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-indian-army-personals-have-been-tested-positive-for-corona/