Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल के तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान अम्फान, बांग्लादेश में 1 की मौत

बंगाल के तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान अम्फान, बांग्लादेश में 1 की मौत

0
1903

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘अम्फान ने बुधवार को दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी. तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी. आगे इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की आशंका है.

अम्फान के संभावित प्रकोप को लेकर पूर्वी भारत के ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद जारी है. महाचक्रवात से निपटने में दोनों देशों और संबंधित राज्यों का प्रशासनिक अमला पूरी ताकत से जुटा है. सरकारें व एजेंसियां जरूरी सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान कर रहे हैं. यह दो दशकों में बंगाल की खाड़ी में दूसरा महाचक्रवात है. सोमवार को महाचक्रवात के ओडिशा तटों के करीब पहुंचने के साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया था. अलर्ट सिस्टम आधारित एसएमएस भेजे जा रहे हैं. तटीय इलाकों में आपात सायरन बज रहे हैं.

NDRF के चीफ एसएन प्रधान ने बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ घंटे बेहत अहम रहनेवाले हैं, क्योंकि करीब 4 घंटे तक लैंडफाल की प्रक्रिया चलेगी. प्रधान ने कहा कि वे हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं. लैंडफाल के बाद एनडीआरएफ का काम शुरू होता है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही राज्यों पर नजर बनी हुई है. इसके साथ ही, ओडिशा में एनडीआरएफ की 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें लगी हुई हैं.

बांग्लादेश में चक्रवात तूफान से हुई पहली मौत

बांग्लादेश में अम्फान तूफान से पहली मौत की खबर सामने रही है. चक्रवात उत्तर-उत्तर पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को दोपहर बाद पार करेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborer-bus-case-congress-said-yogi-government-should-give-permission-to-run-buses-leaving-cheap-politics/