Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा यास चक्रवाती तूफान, कई इलाकों में बारिश जारी

10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा यास चक्रवाती तूफान, कई इलाकों में बारिश जारी

0
1534

चक्रवाती तूफान तौकते के बाद नया तूफान यास दस्तक देने को तैयार है. मिल रही जानकारी के अनुसार यास तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में 26 मई को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बंगाल की खाड़ी और उसके आस पास के इलाक़ों में तूफान आने से पहले ही इसका असर दिखने भी लगा है. कई इलाकों में आज सुबह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. Cyclone storm Yas update

मध्य बंगाल की खाड़ी में है तूफान यास

इस बीच IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रपाड़ा, भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और रेड अलर्ट जारी किया गया है. मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खोरदा और पुरी में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना. इनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. Cyclone storm Yas update

10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है आगे Cyclone storm Yas update

उमाशंकर दास ने आगे कहा कि यह पाराद्वीप के दक्षिण और दक्षिण पू्र्वी दिशा में 320 किलोमीटर और बालासोर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व में 430 किलोमीटर है. कल दोपहर इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप और चांदबाली और धामरा के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है. Cyclone storm Yas update

ओडिशा के बालासोर ज़िले के चांदीपुर में ज़िला प्रशासन मरीन पुलिस के साथ मिलकर मछुआरों के गांवों को खाली करा रही है. गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज रहा है. IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि तीव्र चक्रवाती तूफान यास की वर्तमान स्थिति पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में है. पिछले 6 घंटो के दौरान यह उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. Cyclone storm Yas update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-41/