Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात से महज 90 किलोमीटर दूर तौकते चक्रवाती तूफान

गुजरात से महज 90 किलोमीटर दूर तौकते चक्रवाती तूफान

0
1698

गांधीनगर: अरब सागर में पैदा होने वाला शक्तिशाली तूफान ‘तौकते’ अब गुजरात से महज 90 किलोमीटर दूर है. यह अब करीब 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की बढ़ रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार तूफान इस समय दीव और दमन से सिर्फ 78 किमी दूर है. अगर इसी गति से आगे बढ़ता रहा तो आज रात 11 से 12 बजे के बीच सौराष्ट्र के तट से टकराने की संभावना है. जिसकी वजह से अधिकतम 10 इंच बारिश होने का अनुमान है. Cyclonic storm gujrat knock

23 साल बाद आ रहा है ऐसा भयानक तूफान Cyclonic storm gujrat knock

23 साल बाद गुजरात में ऐसा भयानक तूफान आ रहा है. इससे पहले 9 जून 1998 को कच्छ जिले के कांडला में भी ऐसा ही भयानक तूफान आया था. जिसमें 1,173 लोग मारे गए थे. जबकि 1,774 लोग लापता हो गए थे.

जीरो कैजुअल्टी संकल्प के साथ किया जा रहा काम Cyclonic storm gujrat knock

गुजरात में इस तरह के चक्रवाती तूफान की आहट से पहले राज्य सरकार जीरो कैजुअल्टी संकल्प के साथ प्रभावी ढंग से काम कर रही है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ने वाला था वहां से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. गुजरात के संभावित 18 जिलों से दो लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मुत्युंजय महापात्र ने कहा, “राज्य के 17 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.” एनडीआरएफ की 100 से अधिक टीमों को 7 राज्यों में तैनात किया गया है. Cyclonic storm gujrat knock

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, अमरेली, राजकोट, मोरबी और जामनगर जिलों में तेज हवा की वजह से कच्चे मकान गिर सकते हैं. जबकि मिट्टी से बने मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएंगे. इतना ही नहीं तेज हवा की वजह से पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. इसके अलावा भारी बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं. Cyclonic storm gujrat knock

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-talk-cm-rupani/