Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग

मुंबई की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग

0
2052

चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा भले ही गुजरात के सिर से टल गया हो लेकिन महाराष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि आज दोपहर बाद मुंबई के अलीबाग तट से यह तूफान टकराएगा. इस दौरान, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटे में चक्रवाती तूफान निसर्ग एक विकराल चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.

चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एहतियात बरतते हुए 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. मुंबई के साथ ही साथ गुजरात के कुछ समुद्री इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच, पीएम मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

गुजरात से तूफान का संकट भले ही टल गया हो लेकिन अगला 12 घंटा काफी अहम बताया जा रहा है. इसलिए दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के अलीबाग और दमन के बीच निसर्ग तूफान टकराएगा. जबकि डीप डिप्रेशन अगले 6 घंटों में तूफान में बदल जाएगा. डीप डिप्रेशन 6 घंटे में 11 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है. 3 जून को तूफान महाराष्ट्र के अलीबाग और दमन के बीच हिट होगा. वहीं तूफान की वजह से 100 से 110 किलोमीटर प्रति रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद जताई जा रही है.