Gujarat Exclusive > गुजरात > मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, SIT करेगी जांच

मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, SIT करेगी जांच

0
809

मुंबई: मुंबई पुलिस ने दादरा और नगर हवेली के लोकसभा सांसद मोहन डेलकर के आत्महत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

मोहन डेलकर ने 15 पेज की सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम लिखे थे जिन्होंने उनको ऐसा कदम उठाने के मजबूर किया था.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

दादरा और नगर हवेली के प्रशासक पर लगा आरोप

मोहन डेलकर के बेटे अभिनव डेलकर ने दावा किया है कि दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल ने उनके पिता का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था.

अभिनव डेलकर ने अपनी मां कलाबेन के साथ कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

मिली थी 15 पेज की सुसाइड नोट Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

अभिनव ने आरोप लगाया कि उनके पिता को पिछले 16-18 महीनों से परेशान किया जा रहा था. Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

जबकि मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन ने कहा कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर भरोसा है कि उनके परिवार को न्याय मिलेगा.

दादरा और नगर हवेली निर्वाचन क्षेत्र से सात बार लोकसभा सांसद रहे मोहन डेलकर ने 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे.

परिवार इंसाफ की कर रहा है मांग Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

इससे पहले, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने विधानसभा को बताया कि डेलकर ने सुसाइड नोट में लिखा था कि प्रफुल्ल पटेल उन्हें परेशान कर रहे थे.

सुसाइड नोट में केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल का उल्लेख है. वह 2007 से 2012 तक राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी थे जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

देशमुख ने आगे कहा कि डेलकर के सुसाइड नोट में उल्लेख किया गया है कि उन्हें प्रफुल्ल पटेल से धमकी मिली थी कि उनका सामाजिक जीवन समाप्त हो जाएगा.

डेलकर की पत्नी और बेटे ने मुझे लेटर लिखकर भी अपनी चिंता व्यक्त की है.

डेलकर ने यह भी लिखा कि वह मुंबई में इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार पर भरोसा है. Dadra Nagar Haveli MP Mohan Delkar suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/outbreak-of-heat-in-gujarat/