Gujarat Exclusive > गुजरात > दाहोद में बूथ कैप्चरिंग, घोड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में रुका मतदान

दाहोद में बूथ कैप्चरिंग, घोड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में रुका मतदान

0
1003

दाहोद: गुजरात में तालुका-जिला और नगरपालिका चुनावों के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. 31 जिला पंचायत, 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर पालिकाओं के लिए मतदान जारी है.

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए 26 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों और 65 एसआरपी कंपनियों को चुनावी सुरक्षा के लिए तैनात किया है. Dahod booth capturing EVM sabotage

शाम 4 बजे तक, 50 प्रतिशत मतदान नगर पालिका में, 48 प्रतिशत जिला पंचायत और 50 प्रतिशत तालुका पंचायत में हुए हैं.

बूथ कैप्चरिंग की कोशिश

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. गांवों और तहसीलों में अभी भी लोग वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.

ऐसे में दाहोद के झालोद के घोड़िया प्राथमिक विद्यालय में ईवीएम को तोड़ने की घटना सामने आई है. Dahod booth capturing EVM sabotage

मतदान केंद्र में कुछ लोग घुस गए और बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की.

मौके पर पहुंच पुलिस ने हालात को किया काबू Dahod booth capturing EVM sabotage

मिल रही जानकारी के अनुसार, दाहोद जिले के झालोद की घोड़िया प्राथमिक विद्यालय में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की गई.

इतना ही नहीं घोड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों में तोड़फोड़ की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है.

लेकिन कुछ देर के लिए वोटिंग को बंद कर दिया गया है. Dahod booth capturing EVM sabotage

बता दें कि गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी. Dahod booth capturing EVM sabotage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-forest-minister-sanjay-rathore-resigns/