Gujarat Exclusive > गुजरात > दाहोद: शिक्षक बना हैवान, छात्रा के वॉशरूम का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया बलात्कार

दाहोद: शिक्षक बना हैवान, छात्रा के वॉशरूम का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया बलात्कार

0
555

दाहोद: गुजरात में बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं. कहीं पडोसी नज़र खराब करते हैं तो कहीं बाप… कहीं अकेले जाने पर लड़कियों को हवश का शिकार बना लिया जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुजरात के दाहोद से जहां शिक्षक ने छात्रा को अश्लीलता का पाठ पढ़ाया है.

दाहोद के झालोद में ट्यूशन संचालक पर हैवानियत का भूत सवार हो गया था. जिसके चलते उसने ट्यूशन में आने वाली एक छात्रा पर बलात्कार किया था. ट्यूशन में छात्रा एक दिन जब वॉशरूम में गई थी तो शिक्षक ने छात्र का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में उतार लिया था. बाद में उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ बलात्कार किया था.

ट्यूशन संचालक नैनेश डामोर छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार किया था. पीड़िता की शिकायत के आधारा पर पुलिस ने ट्यूशन प्रशासक नैनेश डामोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/un-mehta-hospital-rmo-arrested/