Gujarat Exclusive > गुजरात > दाहोद में महिला को दी गई तालिबानी सजा, प्रेमी को कंधे पर बैठाकर गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया

दाहोद में महिला को दी गई तालिबानी सजा, प्रेमी को कंधे पर बैठाकर गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया

0
1686

दाहोद: जिले के धानपुर तालुका के खजूरी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 23 साल की विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इतना ही नहीं प्रेमी को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया भी गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला के पति के साथ 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. Dahod Women Talibani Punishment

महिला को दी गई तालिबानी सजा Dahod Women Talibani Punishment

मिल रही जानकारी के अनुसार दाहोद जिले के धानपुर तालुका के खजूरी गांव में रहने वाली एक 23 वर्षीय महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. 6 जुलाई को महिला का पति और गांव वालों ने उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था. जिसके बाद महिला को तालिबानी सजा दी गई. वायरल वीडियो में पीड़ित महिला का पति और अन्य लोग उसे घसीटते, पिटाई करते और निर्वस्त्र कर घुमाते नजर आ रहे हैं.

गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया Dahod Women Talibani Punishment

विवाहित महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद उसे खजूरी गांव लाया गया. गांव में लाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. इसके साथ ही साथ पीड़िता का कपड़ा भी फाड़ दिया. उसके बाद प्रेमी को पत्नी के कंधे पर बिठाकर गांव में जुलूस भी निकाला गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दाहोद जिले में हड़कंप मच गया है. वीडियो की गहन जांच के बाद पुलिस धानपुर तालुका के खजूरी गांव पहुंची और पीड़िता से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. Dahod Women Talibani Punishment

धानपुर पुलिस ने दिनेश मछार, पप्पू कानिया, भरत सवला, राकेश सावला, नवलसिंह कसना, रमेश सनिया, मेहुल मछार, सबिया, संजय, दितिया नानाभाई, मड़िया दतियाभाई, नवरिया मछार, लक्षमण मछार, रणजीत आमलिया जैसे 19 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. Dahod Women Talibani Punishment

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/paas-leader-alpesh-kathiria-bail/