Gujarat Exclusive > गुजरात > दो गांव के ग्रामीणों ने डांग विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करने की दी धमकी

दो गांव के ग्रामीणों ने डांग विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करने की दी धमकी

0
971
  • विधानसभा की 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले डांग सीट पर आया नया मोड़
  • दो गांव के ग्रामीणों ने उपचुनाव बहिष्कार की दी धमकी
  • आहवा तसहीस के वांगण और कुतरनाच्चा गांव के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

डांग: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे. भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

इस बीच जानकारी आ रही है कि दो गांवों के लोगों ने डांग जिले में होने वाले उपचुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

मांग नहीं पूरी होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की दी धमकी

आहवा तहसील के वांगण और कुतरच्चा गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कापरी नदी के ऊपर बनाया गया कोज वे की ऊंचाई को बढ़ाने का मांग कर चुके हैं.

लेकिन इनकी मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादा करने वाले नेता चुनाव जीतने के बाद लोगों की हालत देखने तक नहीं आते हैं इसलिए ग्रामीणों ने बार चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बड़ा झटका, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के गुजरात अध्यक्ष का इस्तीफा

बारिश के मौसम में नदी में पानी भरने की वजह से स्थानिक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसलिए ग्रामीणों ने धमकी दी है कि अगर नदी के बांध को ऊंचा करने का काम सात दिनों के अंदर शुरू नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव का गांव के लोग बहिष्कार करेंगे.

भाजपा ने इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

कच्छ की अबडासा सीट से प्रद्युम्न सिंह जाडेजा, करजण से अक्षर पटेल, धारी से जे.वी काकडिया, गढडा से आत्माराम परमार को टिकट मिला है. डांग से विजय पटेल, मोरबी सीट से ब्रिजेश मेरजा और कपराडा से जीतू चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

कांग्रेस ने आठ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. धारी से सुरेश कोटडिया को टिकट दिया गया है.

अबडासा से शांतिलाल संघाणी को टिकट दिया गया है. जयंती पटेल को मोरबी से टिकट दिया गया है. मोहन सोलंकी को गढडा से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वहीं करजण विधानसभा सीट से किरीट सिंह जाडेजा को टिकट दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tanishq-news-2/