Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना से संक्रमित

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना से संक्रमित

0
2626

पाकिस्तान में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दुनिया की नजरों से छिपकर बैठे अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. खबरों के मुताबिक दाऊद और उसकी पत्‍नी माहजबीन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और गार्ड्स को भी क्वारेंटाइन किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की दस्तक अब दाऊद इब्राहिम के घर तक पहुंच गई है. दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन में कोरोना के लक्षण मिले हैं. दाऊद इब्राहिम और पत्नी महजबीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

मालूम हो कि दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड था. इस आतंकी घटना में 13 बम धमाके हुए थे जिसमें 350 लोगों की मौत हुई थी और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 2003 में भारत सरकार ने अमेरिका से मिलकर दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट(वैश्विक आतंकवादी) घोषित करा दिया था. फोर्ब्स की 2011 में जारी दुनिया की मोस्ट वांटेड टॉप-10 अपराधियों की सूची में पहले नंबर था.

भारतीय खुफिया एजेंसियों के डर से उसने पाकिस्तान में शरण ले रखी है जहां कराची में पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई उसकी सुरक्षा में तैनात है. भारत के कई बार सबूत पेश किए जाने के बाद भी पाकिस्तान ने हमेशा उसके अपने यहां होने से इनकार किया है.

मालूम हो कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 89249 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि 1838 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-corona-diary/