Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद मन पसंद जिमखाना रेड केस: दरियापुर PI और डी स्टाफ पर गिरी गाज

अहमदाबाद मन पसंद जिमखाना रेड केस: दरियापुर PI और डी स्टाफ पर गिरी गाज

0
995

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के दरियापुर इलाके में मौजूद मन पसंद जिमखाना में छापेमारी कर जुआ के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया था. जिसके बाद दरियापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आरआई जडेजा, डी स्टाफ पीएसआई पटेल और डी स्टाफ के जवानों को संस्पेंड कर दिया है. राज्य के पुलिस प्रमुख ने पीआई और पीएसआई को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद अब अहमदाबाद पुलिस कमिशनर डी स्टाफ के अन्य कर्मियों सहित पीसीबी कर्मियों का तबादला कर दिया है. गौरतलब है कि दरियापुर जिमखाना के पास एसीपी भी बैठते थे. पुलिस महकमा में चर्चा है कि दबाव में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही थी. dariyapur policeman suspended

दरियापुर के मन पसंद जिमखाना में बीते दिनों स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने छापेमारी कर 183 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर दरियापुर पीआई, डी स्टाफ पीएसआई और डी स्टाफ के 12 से 15 जवानों को निलंबित कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने भारी मात्रा में मुद्दा-माल जब्त किया था. स्टेट मॉनिटरिंग सेल की इस सफल कार्रवाई के बाद दरियापुर थाने के कामकाज पर सवाल खड़ा होने लगा था. dariyapur policeman suspended

गुरुवार शाम को पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने पीसीबी के नौ पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया. हालांकि सालों से पीसीबी में तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं हटाना चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा है कि एक कांस्टेबल का उच्च अधिकारियों से अच्छी पकड़ होने की वजह से उसका तबादला नहीं किया जा रहा है. dariyapur policeman suspended

बीते दिनों स्टेट मॉनिटरिंग सेल मन पंसद जिमखाना में छापेमारी कर 15 गाड़ी, 145 मोबाइल फोन और 11 लाख के कैश सहित चीजों को जब्त किया था. जिमख़ाना में स्थानिक पुलिस के रहमो करम में जुआ खेला जा रहा था. dariyapur policeman suspended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-godhra-municipality-captured/