Gujarat Exclusive > गुजरात > दसाडा में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले चिकित्सा अधिकारी का तबादला

दसाडा में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले चिकित्सा अधिकारी का तबादला

0
1098

सुरेंद्रनगर: गुजरात में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अहमदाबाद-सूरत-राजकोट और वडोदरा सहित महानगरों के बाद छोटे गांवों और शहरों में भी अपना कहर बरपा कर रहा है.

ग्रामीण इलाकों में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद अब जिला अस्पताल में मरीजों के भर्ती के लिए जगह नहीं बची है. Dasada Medical Officer transferred

इतना ही नहीं कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही. सुरेन्द्रनगर के दसाडा में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले चिकित्सा अधिकारी का दबादला दाहोद में कर दिया गया है.

ऑक्सीजन की मांग करना चिकित्सा अधिकारी को भारी पड़ गया है.

आवाज उठाने की डॉ. को मिली सजा

चिकित्सा अधिकारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दसाडा स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर आपातकालीन सेवा के लिए ऑक्सीजन की विशेष मांग की थी. Dasada Medical Officer transferred

इस पत्र की प्रति मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी भेजी थी. चिकित्सा अधिकारी ने पत्र में लिखा कि जारी किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची में दसडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शामिल नहीं है.

इसलिए यदि कोरोना की महामारी के कारण आपातकालीन रोगी और नवजात शिशु का आपातकालीन उपचार किया जा सके इसके लिए ऑक्सीजन मुहैया करने और लिस्ट में दसाडा का नाम जोड़ने की मांग की थी.

ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची में दसडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शामिल करने की मांग  Dasada Medical Officer transferred

उसके बाद चिकित्सा अधिकारी, वर्ग -2 डॉ. पार्थ पटेल को फौरन बदली का निर्देश मिल गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दसाडा से 90 दिनों के लिए सरकारी जिला पंचायत दाहोद में काम करने का आदेश दिया था. Dasada Medical Officer transferred

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-leader-dattaji-chirandas-dies/