Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रणब मुखर्जी की मौत की खबर का बेटी ने किया खंडन, कहा-हालत में थोड़ा सुधार

प्रणब मुखर्जी की मौत की खबर का बेटी ने किया खंडन, कहा-हालत में थोड़ा सुधार

0
471

बीते दिनों देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी जिसके बाद उन्हे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

मुखर्जी के मस्तिष्क में एक थक्का था जिसे निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था. तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सोशल मीडिया पर मौत की उड़ी अफवाह 

इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत की खबर वायरल हो रही थी. जिसका खंडन उनकी बेटी शर्मिष्ठ मुखर्जी ने की और कहा कि प्रणब दा की हालात में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार देखा जा रहा है.

कोरोना की चपेट में आने के बाद खुद दी थी जानकारी 

2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने सर्जरी से पहले सोमवार को ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि‘एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल आया हूं और यहां मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है.

पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का परीक्षण कराएं.’

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ी, अब भी वेंटिलेटर पर

लगातार स्थिति बनी हुई है नाजुक 

प्रणव मुखर्जी के संक्रमित पाए जाने के बाद से तमाम नेता और उनके करीबी उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं. हालांकि मौजूदा हालात ने उनके करीबियों की चिंता और बढ़ा दी है.

10 अगस्त को उनके ब्रेन क्लॉट की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी. जिसके बाद से ही उनको वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा जा रही है.

उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. ऐसे में कुछ लोग उनकी मौत की खबर को सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे थे.

जिसका खंडन खुद उनकी बेटी ने किया और बताया कि उनकी हालत में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-president-pranab-mukherjee-in-the-grip-of-corona-by-tweeting-information-himself/