Gujarat Exclusive > गुजरात > बहू को लगता है जिस्म पर रेंग रहे हैं कीड़े, कपड़ों पर तांत्रिक विधि का आरोप

बहू को लगता है जिस्म पर रेंग रहे हैं कीड़े, कपड़ों पर तांत्रिक विधि का आरोप

0
542

अहमदाबाद: शहर के नरोडा पुलिस स्टेशन में बहू अपने ससुराल वालों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

बहू ने ससुर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का भी गंभीर आरोप लगाए हैं. बहू नीलम का आरोप है कि उसका ससुर एक तांत्रिक है और वह अपनी बहू पर तांत्रिक विधि करता है.

बहू नीलम की शादी हितेश शूद्रा से 2016 में हुई थी.

बहु ने ससुर पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

शादी के एक साल तक उसका पारिवारिक जीवन अच्छे से चल रहा था. लेकिन उसके बाद संघर्ष शुरू हो गया.

परिणीता नीलम ने आरोप लगाया कि उसके ससुर नरसिंह भाई शूद्रा एक तांत्रिक हैं और वह उसके ऊपर तांत्रिक विधि करते हैं.

इस मामले को लेकर नीलम ने अपने पति हितेश शूद्रा, सास पुष्पाबेन शुद्रा, ससुर नरसिंहभाई शूद्रा और ननद रिनाबेन के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात: आपराधिक इतिहास वाले MLA को बनाया पुलिस कम्प्लेंट अथॉरिटी का सदस्य

कपड़ों पर तांत्रिक विधि का आरोप

परिणीता नीलम शूद्रा ने आरोप लगाया कि उसके ससुर उसे अक्सर ताना मारता है. ससुर अपने काबू में लाने के लिए नीलम पर तांत्रिक विधि करता है.

इसलिए वह पिछले काफी दिनों से परेशान रहती है जिसकी वजह से उसे रात को नीद नहीं आती.

इतना ही नहीं बहू ने आरोप लगाया कि उसका ससुर उसके कपड़ों पर तांत्रिक विधि करने के बाद ही उसे कपड़ा पहनने के लिए देता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बहू ने अपने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति और ससुर अक्सर कहते हैं कि तुम नीलम नहीं हो बल्कि तुम्हारे अंदर कोई बुरी ताकत है.

नरोडा पुलिस ने बहू की शिकायत के आधार पर उसके पति हितेश शूद्रा, सास पुष्पाबेन शुद्रा, नरसिंहभाई शूद्रा और ननद के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/megh-kaher-in-gujarat-9-killed-due-to-heavy-rain/