कोरोना महामारी के बीच गुजरात में एक ही दिन में चार एशियाई शेरों के शव मिले हैं. 2 शेरों के शव अमरेली जिले के धारी गिर पूर्व जोन में मिले, जबकि एक शावक खांभा पीपलवा राउंड के डंकीवाला इलाके में मृत पड़ा मिला. वहीं, सावरकुंडला के मितियाणा अभ्यारण्य में भी शेरनी का शव पाया गया.
एक ही दिन में चार शेरों के शव मिलने से वन्य प्रेमियों में निराशा देखने को मिली है. वहीं वन विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही वन विभाग के उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनिमल केयर सेंटर भेजा गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक इन शेर-शेरनी की मौतों की वजह का पता नहीं चल सका है. लेकिन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और रिपोर्ट सामने आने के बाद मरने की वजह पता चलेगा.
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान जंगलों में ज्यादा मानवीय दखल नहीं होने के कारण एशियाई शेरों को काफी अनुकूल परिस्थिति मिली. लॉकडाउन के कारण हर बार पांच वर्षों में एक बार होने वाली गिर शेरों की गणना भी इस बार स्थगित कर दी गई. मई 2015 में अंतिम बार शेरों की गणना हुई थी तब शेरों की संख्या 523 थी. अब यह बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 800 से ज्यादा हो गई होगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/eliminating-all-concessions-in-lockdown-5-0-just-a-rumor-vijay-rupani/